Staff Nurse Medical Collage Shivpuri Recruitment job samay
260 पदो हेतु मध्यप्रदेश शासन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी के द्वारा आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ( Casual Medical Officer ) एवं महिला चिकित्सा अधिकारी ( Women Medical Officer ) नर्स के लिये रिक्तिया निकाली गई है आवेदन भरने से पहले जानकारी ध्यान पूर्वक पढ लेवे। एैसी महिलाये जिन्होंने शादी कर लि है य जो पहले से संविदा कर्मचारी है उनके लिये अलग अलग शर्ते दी गई है। Shivpuri Staff Nurse Bharti
Medical College, Shivpuri(M.P.) :-
1
आवेदन भरने की दिनॉक
20/04/2021
2
अंतिम दिनॉक
10/05/2021
3
भुगतान की दिनॉक
10/05/2021
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज Post Detail :-
Post Name
SC
ST
OBC
GEN
EWS
Total
Age
Payment
सीधी भर्ती Staff Nurse
29
38
52
35
22
176
18 – 40
म.प्र.शासन
रिसर्व संविदा कमर्चारी
07
10
13
08
05
32
18 – 45
म.प्र.शासन
शुल्क ( Fees ):-
200 Rupees for GEN / OBC candidates. 100 Rupees SC / ST/pwd Candidate. उपरोक्त आवेदन में 170 रूपये पोर्टल चार्ज एवं जी.एस.टी. भी शामिल रहेगा । आवेदन शुल्क डेबिट कॉर्ड , क्रेडिट कॉर्ड, MP online, Etc के माध्यम से किया जा सकता है । Shivpuri Staff Nurse Bharti
Educational Qualification(शैक्षाणिक योग्यता) :-
मान्यता प्राप्त विद्यालय से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान से कक्षा 12 वी परिक्षा उत्तीर्ण
Bsc Nursing य General Nursing
मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल का जीवित पंजियन होना चाहिए । उपरोक्त तीनो शर्तो को पूरा करन वाले आवेदिका ही आवेदन कर सकते है
Important Document form filling आवश्यक दस्तावेज :-
जन्म तिथि से संबधित मान्यता प्राप्त दस्तावेज
प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा/फइनल यियर की अंकसूची
फोटो पहचान पत्र
फोटो एवं साईन
12 वी कक्षा की अंकसूची
जाति प्रमाण पत्र
Age आयु :-
आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के अनुसार की जायेगी ।
परीक्षा से संबधित नियमावली
क्र.
विषय
अधिकतम अंक
1
कक्षा 12वी तक की पुस्तिका में से
20
2
BSC से संबधित प्रश्न
25
3
GNM से संबधित प्रश्न
20
4
MSC से संबधित प्रश्न
05
कुल योग
100
चयनित आवेदिका में 1 पद के लिये अधिकतम 5 आवेदिका को बुलाया जायेगा ।
Imp Rules आवश्यक नियम :-
यदि किसी महिला 26.01.2001 तथा उसके बाद तृतीय बच्चे को जन्म दिया है तो वह चयन के लिये पात्र नहीं होगें ।
महिला का एक से अधिक विवाह हुआ है तब वह पात्र नहीं होगी ।
पदो पर आरक्षण राज्य शासन द्वारा सूची के आदेशाुनसार होगा ।
आरक्षण के प्रावधानो का पालन किया जायेगा ।
पिछडा वर्ग (Non-Cl) के अभ्यर्थी के माता पिता की तीन साल की जारी आय होना चाहिए
Leave a Reply