
Under Graduate or Post Graduate CLC 5 College Registration
महत्वपूर्ण सूचना 12.11.2020 को madhya pradesh higher education department द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार अभी सभी इच्छुक आवेदक कॉलेज का रजिस्ट्रेशन एवं एडमिशन कर सकते है जिसके बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दी गई है जो विद्यार्थी बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी., एम.ए. एम.कॉम, एम.एससी आदि ग्रहण करना चाहते है वह सभी Student 20/11/2020 तक अपना रजिट्रेश्न पूर्ण कर प्रवेश पा सकते है। college pravesh clc 5
कॉलेज समय सारणी College Time Table CLC 5
प्रारूप | प्रारंभ दिनॉक | अंतिम दिनॉक |
---|---|---|
कॉलेज प्रवेश हेतु दिनॉक सी.एल.सी 5 | 16.11.2020 | 20.11.2020 |
भरे हुये आवेदन की फिस भुगतान | 16.11.2020 | 20.11.2020 |
आवेदन की रसीद व फॉर्म प्रिंट | 16.11.2020 | 20.11.2020 |
सी.एल.सी पचंम चरण में प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्देश | 16.11.2020 | 20.11.2020 |
CLC 5 Round UG & PG Fees :-
23.11.2020 से पहले सभी छात्र य छात्रा जिन्होंने कॉलेज का नया रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें College Registration के लिये शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 500 रूपये और पोर्टल शुल्क 50 रूपये अतिरिक्त देना होगा जबकि पूर्व में रजिस्ट्रेश्न कर चुके छात्र य छात्रा को किसी प्रकार का भुगतान य फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है । college pravesh clc 5
Documents Verification दस्तावेज सत्यापन
कॉलेज प्रवेश एवं रजिस्ट्रेशन के लिये आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन 18.11.2020 से 21.11.2020 तक अपने नजदीकी Government College में Documents Verification कर सकते है Verification के लिये सभी Important Document ले जाये
Online College Registration के बाद क्या करें
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने पसंद के कॉलेज जहॉ पर शीट खाली है वह स्वयं जाना होगा एवं नीचे दिये प्रपत्र को भरकर दिनॉक 18.11.2020 से 23.11.2020 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे के मध्य आवेदन प्रस्तुत करना होगा। विद्यार्थी एक से अधिक कॉलेज में भी आवेदन कर सकता है college pravesh clc 5
18.11.2020 से 23.11.2020 तक प्रतिदिन कॉलेज की मेरिट लिस्ट जारी कि जायेगी विद्यार्थी को job samay द्वारा सलाह दी जाती है कि वह उपरोक्त दिनॉक तक प्रतिदिन कॉलेज की Merit List का अवलोकन करते रहे
यदि किसी दिन मेरिट सूची में नाम आ जाता है तब वह उसी दिन फिस का भूगतान कर दे मेरिट लिस्ट में आये हुये आवेदक काे फिस भुगतान करने की अंतिम दिनॉक 23.11.2020 है college pravesh clc 5
Download Form UG PG Collage Registration CLC 4 Offline
How To Check College Blank Sheet कौन से कॉलेज में कितनी शीट है कैसे चेक करें
- https://epravesh.mponline.gov.in/ पर जाये
- Vacancy for College Level Counseling-5 पर क्लिक करें
- आप जिला, कोर्स, आदि चुन सकते है और सबमिट पर क्लिक करें ।
college pravesh clc 5
MP CLC 5th Round Detail higher Education
